जमानियां (गाजीपुर)। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को स्टेशन बाजार के मदनपुरा रोड स्थित शीतला मंदिर पर विधि विधान से पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह से ही तैयारियां चलती रही। इसके बाद पूरे दिन सुंदरकांड का पाठ व हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। शाम होने के बाद हनुमान जी आरती उतारी गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें शामिल दर्जनों लोगों ने भक्तिभाव से हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाकर विधिपूर्वक पूजा पाठ किया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त मौके पर कार्यक्रम के आयोजक संतोष वर्मा, संदीप वर्मा, मंदिर के पुजारी रामप्रवेश तिवारी, संतोष सिंह, अरुण तिवारी, नीरज गुप्ता, गुड्डू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।