जिला पंचायत सदस्य ने डीएम को पत्रक सौंप कर पीच सड़क से मिट्टी हटनावे व शिल्ट सफाई की मांग की

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक के सेक्टर द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने मंगलवार की दोपहर ताड़ीघाट रजवाहा के पीच सड़क पर डाले गए मिट्टी को हटवाने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिलकर पत्रक सौंपा और जल्द से जल्द सड़क से मिट्टी हटवाने तथा हरपुर माइनर की पूरी तरह से शिल्ट सफाई की मांग की।

बसंत यादव ने दोपहर 2 बजे बताया कि स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ताड़ीघाट रजवाहा के किनारे ग्राम कालनपुर नहर पुलिया से जीवपुर नहर पुलिया तक करीब 6 किलोमीटर का पीच सड़क मार्ग बना है। करीब सात माह पूर्व विभाग द्वारा कराए गए कार्य के बाद पूरे पीच सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। जिससे होकर आने जाने में राहगीरों को धूल व कीचड़ का सामना करना पड़ता है।

यही नहीं पिछले बरसात के दिन में स्कूली वाहन पलट गई थी तथा कई लोगों का पैर भी टूट गया था। इसे लेकर कई बार विभाग के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही इस समस्या को लेकर जिला पंचायत सदन में भी आवाज उठाया था, बावजूद इसके विभाग पूरी तरह से मौन है।

वहीं हरपुर माइनर से रघुनाथपुर 9 किलोमीटर तक आधी अधूरी शिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है और संबंधित भुगतान भी किया जा चुका है। पूरी तरह से शिल्ट सफाई न होने से टेल तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है।

जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में बसंत यादव ने कहा कि ताड़ीघाट रजवाहा के पीच सड़क से शीघ्र मिट्टी हटवाया जाए और हरपुर माइनर के शिल्ट सफाई के कार्यों की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जाए अन्यथा प्रजातांत्रिक तरीके से हम विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *