जमानियां (गाजीपुर)। प्रयागराज के कुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटी रही। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर मेमू पैसेंजर पहुंची। जिसमें पहले से ही हजारों की संख्या में कुंभ जाने वाले महिला पुरुष यात्री भरे रहे। डीडीयू जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन में बेतहाशा भीड़ के कारण प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्री चढ़ नहीं पाए और उनकी ट्रेन छूट गई। वहीं कुछ रेल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रेन के गेट पर लटकते हुए यात्रा की।
हालांकि रेलवे द्वारा पटना व बक्सर से चलाए जा रहे कुंभ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिलदारनगर, गहमर, भदौरा व जमानियां स्टेशन पर नहीं होने से कुंभ स्नान को जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जबकि ट्रेन नं 03219 पटना प्रयागराज कुंभ स्पेशल का ठहराव चंदौली जनपद के धीना स्टेशन पर दिया गया है। जिससे रेल यात्रियों में विभाग के प्रति रोष है।