न्यूट्रल जोन में फंसी गोहाटी बीकानेर ट्रेन, 5 घंटे 15 मिनट खड़ी रही वंदे भारत ट्रेन

जमानियां (गाजीपुर)। हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग के अप लाइन से होकर गोहाटी से बीकानेर को जा रही ट्रेन नं 15634 गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस रविवार की सुबह 8:05 मिनट पर चेनपुलिंग होने के कारण जमानियां स्टेशन के आगे इलायचीपुर उर्फ डिगरी गांव के पास बनाए गए 13 मीटर के न्यूट्रोल जोन में फंस गई। इसके कारण बिहार के चौसा से लेकर जमानियां स्टेशन तक विभिन्न ट्रेनें अप लाइन में खड़ी हो गई।

इस दौरान दिलदारनगर में पटना गोमती वंदे भारत एक्सप्रेस, भदौरा में सीमांचल व नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, चौसा में फरक्का एक्सप्रेस, दरौली स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस व जमानियां में मेमू पैसेंजर घंटों खड़ी रही।

फोटो : दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप लाइन से होकर अपने गति से जा रही थी। तभी सुबह 8 बज कर 5 मिनट पर इलायचीपुर उर्फ डिगरी गांव से आगे रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 712/27 के पास चैनपुलिंग के कारण अचानक ट्रेन खड़ी हो गई। ट्रेन के चालक ने कुछ मिनट बाद ट्रेन को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन ट्रेन का इंजन आगे नहीं बढ़ा। चालक को लगा कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दी गई।

चैनपुलिंग की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने घटना की जानकारी ली तो मालूम चला कि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक रेल यात्री की गलती से चैनपुलिंग हो गया है। ट्रेन का इंजन आगे नहीं बढ़ने का कारण पता किया गया तो मालूम हुआ कि जहां ट्रेन का इंजन बंद हुआ है, वहां बिजली का तार न्यूट्रल जोन में है। इसलिए ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसकी जानकारी होते ही दानापुर कंट्रोल की सूचना पर जगह जगह ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया। जिससे रेल यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा।

गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस को आगे ले जाने के लिए 9 बज कर 55 मिनट पर धीना में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को मंगाया गया। लेकिन मालगाड़ी का इंजन आकर वह भी उसी स्थान पर न्यूट्रल जोन में फंस गया। इसके बाद दोपहर 12:20 से 12:50 तक ब्लॉक लेकर रेल कर्मचारियों ने ओ एच ई वायर में तार जोड़कर न्यूट्रल जोन को डिएक्टिव किया। तब जाकर गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस का इंजन स्टार्ट हुआ।

वहीं 12:29 मिनट पर मंगाया गया डीजल इंजन पहुंचा। जो गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खड़ी मालगाड़ी के इंजन को न्यूट्रल जोन से बाहर निकाल कर धीना स्टेशन ले गया। इसके बाद दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुआ।

न्यूट्रल जोन में फंसने के कारण गोहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटा 15 मिनट तक खड़ी रही। जिससे रेल यात्री बेहाल नजर आए। ट्रेन खुलने की जानकारी ट्रेन के चालक और रेलवे कर्मचारियों से लेते रहे। जब सवा 5 घंटे बाद ट्रेन खुली तब जाकर रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *