जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर में हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में एक भाई द्वारा दूसरे भाई, उसकी पत्नी व पुत्री को मारने पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हरपुर निवासी जोखन यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह हैण्डपम्प पर पानी भरने गया था तभी मेरे भाई अर्जुन यादव व उनका नाती लक्की यादव पानी भरनी से मना करने लगे।
इसी बात को लेकर हुए वाद विवाद के दौरान दोनों मुझे मारने लगे तथा मेरी पत्नी किरन यादव व पुत्री खुशी यादव को भी लाठी से मार पीट कर घायल कर दिये और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसे लेकर कोतवाली के तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।