जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे 42 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से मात्र 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में माह के तीसरे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। इस दौरान 42 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राजस्व विभाग से 25, पुलिस विभाग से 3, समाज कल्याण से 4, विद्युत विभाग से 3, नगर पालिका से 4, आपूर्ति विभाग से 1, विकास विभाग से 1 तथा उद्योग विभाग से जुड़े 1 समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया।
जिसमें से राजस्व विभाग से जुड़े मात्र 4 मामले का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया।