जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के कांशीराम शहरी आवास के पास गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब छठ पूजा से लौट रही व्रती महिलाओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पटरी के नीचे तालाब में गिर गया।
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार के बजरंग कालोनी निवासी कुछ महिलाएं चक्काबांध गंगा घाट पर छठ पूजा करके ऑटो से लौट रही थी तभी कांशीराम शहरी आवास के ठीक सामने उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पटरी के नीचे स्थित तालाब में गिर गया। यह देख महिलाओं के बीच चीख पुकार मच गई। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस घटना में एक दो महिलाओं को मामूली रूप से चोट लगी। रास्ते से जा रहे डायल 112 पुलिस ने कुछ महिलाओं को अपने वाहन में बैठाकर उन्हें घर तक पहुंचाया। वहीं कुछ महिलाओं व बच्चों को दूसरे ऑटो से घर भेजा गया।