जमानियां (गाजीपुर)। बूढ़ाडीह निवासी रवि प्रकाश कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुड्डू यादव, रामानंद व राकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बूढ़ाडीह गांव निवासी रवि प्रकाश कुमार पुत्र बनारसी पासी ने बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि में विपक्षी मेरे घर के सामने हनुमान मंदिर पर बैठ कर जुआ खेल रहे थे और घर के लोगों को गाली दे रहे थे। मना करने पर विपक्षी गोल बंद होकर जाती सूचक गाली गलौज दिए और चाकू से हमला कर दिए। जिससे मैं घायल हो गया। इससे पूर्व में भी इनके ऊपर मारपीट का मुकदमा भी पंजीकृत है।
कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।