जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में बीते बुद्धवार की सुबह प्रेमी के घर नाबालिग प्रेमिका के जहर खाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को प्रेमी सहित तीन आरोपियों कार्तिम उर्फ कार्तिस कुमार, दिलिप कुमार व दशरथ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायलय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
मृतका की मां नीलम देवी ने तहरीर में बताया कि नाबालिग पुत्री का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवक पुत्री को अपने घर बुलाकर शादी करने के लिए बार बार दबाव बनाने लगा। जिससे गुस्सा होकर पुत्री ने उसी के घर में जहर खा लिया। जिससे बाद उसके मुँह से झाग निकलने लगा। शोर गुल होने पर मैं भी युवक के घर पहुँची और मरणासन्न अवस्था में देख अपनी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई जहाँ डक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया। युवक के प्रताड़ना से मेरी बेटी ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर प्रेमी सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी न्यायलय के माध्यम से जेल भेजे गए।