जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मी सुभाष राम को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने बुद्धवार की रात दो नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इससे पूर्व सफाई नायक रमेश राम की तहरीर पर भी 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दिए गए तहरीर में आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी सुभाष राम ने आरोप लगाया है कि बुद्धवार की सुबह दस बजे रेलवे स्टेशन स्थित नगर पालिका के कूड़ा डम्पिंग ग्राउण्ड पर टाटा मैजिक में लदे कूड़े को निस्तारण हेतु गया था। वहाँ पर मौजूद शशिकान्त यादव लल्ला यादव व छः अज्ञात लोगों द्वारा वहाँ डम्पसाइट पर कूड़ा गिराने से मना करने लगे एवं मुझे जाति सूचक गाली व धमकी देते हुए कूड़ा गाडी में रखे फरसा से मुझपर प्रहार कर दिया।जिससे मेरे पैर व हाथ में चोट पहुंची है।