जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मंझरियां गांव में एक मकान पर विपक्षियों द्वारा किये गये कब्जे के खिलाफ पीड़ित रामानंद गुप्ता की पत्नी लक्ष्मीना देवी द्वारा क्रमिक धरना 6वें दिन बुद्धवार को भी तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान पर जारी रहा।
उक्त के क्रम में दोनों पक्षों को एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी द्वारा सुना गया। जहां दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। इसी दौरान पीड़ित रामानंद गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी द्वारा हमारा चूल्हा चौका सब कब्जा कर कर लिया गया है और देवरियां कांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी जा रही है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उन्होंने ने रामानंद गुप्ता और एक विपक्षी को कोतवाली में बैठाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि मौका मुआयना करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
दोनों पक्षों को थाने में बैठाए जाने के बाद रामानंद गुप्ता की पत्नी लक्ष्मीना देवी धरने को गति देते हुए धरने पर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि जब तक विपक्षियों का मकान से कब्जा नहीं हटाया जाता, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। वहीं धरने को समर्थन देने रामलीला मैदान पर पहुँचे अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिला महामंत्री व व्यापार मंडल सेवराई प्रभारी दिनेश अकेला ने कहा कि पीड़ित के साथ अगर न्याय नहीं किया गया तो हम व्यापार व दुकानों को बंद करके वृहद रूप से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
हालांकि धरने के 6वें दिन मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार देवेंद्र कुमार, एसपीआरए बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह, कोतवाल श्याम जी यादव व राजस्वकर्मी मंझरियां गांव पहुंच कर विवादित मकान का मौका मुआयना कर वापस चले आये। इस संबंध में तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता हुई, मामला सिविल व एसडीएम न्यायलय में विचाराधीन है, न्यायलय के आदेश के बाद ही कुछ होगा।