सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक परिसर में सोमवार को सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक अधिकारियों व स्थानीय पत्रकारों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

परियोजना निर्देशक राजेश यादव ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान गांव में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों की सूची बनाकर रख लें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचायें। आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों को करें।

वहीं तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता व अधिकारी के बीच जितना अच्छा समन्वय होगा, कार्य उतना ही तेजी से होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचना व उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता में है। लोकसभा व विधानसभा में मतदान का प्रतिशत जमानियां में कम है।इसलिए मत प्रतिशत को इस बार बढ़ाना है। चुनाव में सहभागिता बढ़ाने हेतु मतदान के प्रति सबको जागरूक करें।

प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि समाज में समरसता के अभाव में हम आगे नहीं बढ़ सकते। समरसता ही हमारी संस्कृति है, हमारी विरासत है। सभी के सहयोग से ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण होगा। विकास कार्यों में सभी को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दही चुड़ा का आनंद उठाया।

उक्त मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, बीडीओ यशवंत कुमार, सीओ अनूप सिंह, धनंजय मौर्य, कृष्णानंद मौर्य, सुदर्शन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, विनोद यादव, मदन यादव, रामानंद यादव, आकाश यादव आदि सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *