जमानियां (गाजीपुर)। केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणा तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर अपने प्रतिभा का परचम लहराया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अवनीश अवस्थी मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और समापन जिलाधिकारी बाराबंकी ने किया। उक्त प्रतियोगिता के इंडियन राउंड कैटेगरी के मिक्सड टीम में संजय और अंजली ने स्वर्ण पदक तथा टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में संजय ने 20 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण और ओवरऑल में रजत पदक जीता व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वहीं विराट ने 2 स्वर्ण पदक तथा युवराज ने 2 रजत पदक जीत स्टेट चैंपियन बने। टीम कोच की भूमिका में प्रमोद कुमार थे। संघ सचिव नंदू दुबे ने बताया की खिलाड़ी अपने अपने वर्गों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और जनपद का नाम रोशन कर रहे है।