जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा फुल्ली के 11 युवाओं ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से न सिर्फ चयनित युवाओं और उनके परिवारों में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
माना जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती में गाजीपुर जनपद में सबसे अधिक चयन फुल्ली गांव से हुआ है, जो इस गांव की प्रतिभा और मेहनत को दर्शाता है। चयनित युवाओं में—
- सैफ राइन पुत्र शमशाद राइन
- अजय यादव पुत्र बिसंभर यादव
- 3. बृज मोहन यादव पुत्र रामशंकर यादव
- आलोक यादव उर्फ ददन पुत्र कालिका यादव
- अजीज अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी
- बलवंत कुशवाहा पुत्र रामबचन कुशवाहा
- शमीम खान पुत्र स्व. सब्बीर खान
- फैयाज खान पुत्र नियाज़ खान
- परमेंद्र राजभर पुत्र बजरंगी राजभर
- रामभजन राजभर पुत्र केशव राजभर
- फजलुद्दीन खान पुत्र सरफुद्दीन खान
इन युवाओं ने अपनी मेहनत, समर्पण और कठिन अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। कई युवाओं ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा और पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी की।
युवाओं की इस सफलता पर गांव में खुशी की लहर है। चयनित युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगा हुआ है। परिजनों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
युवाओं के लिए प्रेरणा बने ये सफल अभ्यर्थी-
गांव के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक होगी और क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करेगी।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व पूर्व ग्राम प्रधान विजय यादव, वर्तमान ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गांव वासियों ने इन सभी नव-नियुक्त युवा पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।