जमानियां (गाजीपुर)। दसवें अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग‘‘ 21 जून को शुक्रवार की सुबह स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बलुआ घाट पर एसडीएम अभिषेक कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास करके मनाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है। जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने हमें आर्शिवाद के रूप में दिया है। चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें चाहिए की योग को केवल एक दिन न करके बल्कि प्रतिदिन योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं क्योकि जब हम योग करेंगे तभी निरोग रहेंगे। जब हमारा तन और मन स्वस्थ रहेगा तभी देश भी स्वस्थ रहेगा।
उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।