जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के पास सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराने की गोदाम से करीब 40 हजार रूपये के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास, कस्बा के रहने वाले मुमताज अहमद की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। मंगलवार की सुबह 8 बजे मुमताज जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था। जबकि उनके दुकान से किसी चीज की चोरी नहीं हुई थी। वहीं जब उन्होंने पड़ोस के दुकानदार के गोदाम का दरवाजा टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना स्टेशन बाजार निवासी दुकानदार रमाशंकर जायसवाल को दी।
दुकान में चोरी होने की सूचना पर पहुंचे दुकानदार रमाशंकर ने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो उनके गोदाम से चोरों ने करीब 40 हजार मूल्य का रिफाइन तेल, डालडा, चीनी सहित अन्य सामान को चुरा लिया था। इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने पीड़ित दुकानदार से वार्ता कर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने दोपहर 3 बजे बताया इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते 23 मार्च को भी स्टेशन बाजार के अहीर टोली में अज्ञात चोरों ने दिगम्बर उपाध्याय के बंद मकान को निशाना बनाया था और दो टीवी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। स्टेशन बाजार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर नगरवासियों की चिंता बढ़ गई है और लोग पुलिस के गश्त और कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करने लगे हैं।
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल की रात से कस्बा बाजार में भी लगातार दो तीन चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, बावजूद इसके अज्ञात चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।