जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा व स्टेशन बाजार में सड़क पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर नवागत कोतवाल श्याम जी यादव काफी गंभीर दिख रहे हैं। आमजन को बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है।
इसके क्रम में उन्होंने गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे स्टेशन चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार व पुलिसकर्मियों के साथ स्टेशन बाजार में पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने बड़ेसर मोड़, रोडवेज बस स्टैंड, सब्जीमंडी व गांधी चौक में सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजार में जाम की समस्या व आने जाने वाले राहगीरों का ध्यान रखते हुए दुकानदार सड़क पटरी पर अतिक्रमण ना करें अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि स्टेशन बाजार का सब्जीमंडी मार्ग, गांधी चौक से राधाकृष्ण मंदिर मार्ग व गांधी चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग की सड़क पटरी पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे वाहन चालकों व पैदल आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए कोतवाल श्याम जी यादव ने सकारात्मक कदम की शुरुआत की है।