जमानियां (गाजीपुर)। सांसद अफजाल अंसारी ने कस्बा के कानूनगो मोहल्ला निवासी जाहिद अहमद सिद्दीकी को स्थानीय नगर पालिका के लिए बतौर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अधिशासी अधिकारी को लिखे गए पत्र में सांसद ने यह बताया कि जाहिद नगर पालिका के बैठकों में मेरे प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। नगर क्षेत्र की समस्याओं पर सुझाव एवं सहयोग देंगे। जाहिद सिद्दकी ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन करूंगा।
जाहिद सिद्दीकी बने नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि
