जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर शनिवार की सुबह एक आरपीएफ सिपाही को बिना वर्दी ड्यूटी करना भारी पड़ गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के सिकठा गांव निवासी विशाल गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र साहू गुप्ता बाइक चलाकर घर से जमानियां स्टेशन पहुँचा और रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर बाइक चलाते हुए जाने लगा। जिसे देखकर स्टेशन पर बिना वर्दी के ही ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ के सिपाही ने उसे रोक लिया और प्लेटफार्म पर बाइक चलाने से मना करने लगा। यह देख बाइक चालक विशाल भड़क गया और बाइक चलाने से मना करने वाले शख्स को, ये जाने बिना कि ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि आरपीएफ का सिपाही है, को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे तिलमिलाए सिपाही ने उसे पकड़ लिया और पीटते हुए अपने आउट पोस्ट पर ले गया। यह देख प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की भीड़ जुट गई। सिपाही ने घटना की जानकारी आरपीएफ थाना दिलदारनगर को दी।
मौके पर आरपीएफ थाना से पहुँचे पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को पकड़ कर कार्रवाई के लिए दिलदारनगर ले गयी। इस संबंध में आरपीएफ थाना निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।