जमानियां (गाजीपुर)। चक्काबाँध में टहलने निकले युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में चक्काबाँध निवासी योगेश गिरी पुत्र रामअवध गिरी ने बताया कि गुरुवार की शाम 4 बजे घर से टहलने के लिए रोड पर जा रहा था कि अचानक पिछे से बाइक सवार अंकित पुत्र बनारसी पासवान ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और बाइक रोक कर चाकू से मेरे सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिर फट गया और मैं बेहोश हो गया। बताया कि इससे पूर्व भी उक्त विपक्षी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया था। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अंकित पासवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।