जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दरौली गांव में दो लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।

दरौली गांव निवासी विद्यांशु सिंह कुशवाहा ने गांव के ही दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 नवंबर की शाम साढ़े 6 बजे वह शौच के लिए जा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दो लोग पीछे से मुझे गाली गलौज देने लगे। इसका विरोध करने पर वे दोनों मिलकर मुझे मारने पीटने लगे और मेरे सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे मेरा सिर फट गया और मैं वहीं गिर पड़ा। यह देख वे दोनों मौके से भाग निकले। घटना के बाद मैंने कोतवाली पहुँच कर दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। जिसपर पुलिस ने 16 नवंबर की दोपहर असंज्ञेय अपराध की सूचना के तहत मारपीट का एनसीआर दर्ज किया है।