जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार के वार्ड नं 3 में शनिवार की सुबह करीब 7 बजे उस वक्त बड़ा हादसा हो गया होता जब एक जर्जर मकान का दीवाल अचानक रास्ते मे गिर गया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि वार्ड नं 3 में आबादी के बीच वर्षो पुराना एक जर्जर मकान है। जिसमें कोई रहता नहीं था। दो दिन पहले उस मकान का एक हिस्सा गिर गया था। जिससे लोग दहशत में हो गए। इसके बाद शनिवार की सुबह अचानक जर्जर मकान का दूसरा हिस्सा, जो रास्ते की तरफ था, वह भी गिर गया। जिसकी चपेट में आने से जर्जर मकान के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लोगों में अफरा तफरी मच गई। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।