जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के सोनहरिया गांव में जय बाबा सिद्धनाथ ट्रस्ट के तत्वावधान में सबसे बड़ी कुश्ती व बड़ी कुश्ती का आयोजन किया गया।
कुश्ती की शुरुआत बतौर मुख्य जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने दो पहलवानों का हांथ मिला कर शुरू कराया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र व जिलों से पहुँचे दर्जनों पहलवानों ने अपने दाव पेंच से एक दूसरे पहलवानों को पटकनी देते हुए जोर आजमाइश की। पहलवानों के दाव पेंच देखकर कुश्ती का आनंद उठाते हुए दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना रहा।
सबसे बड़ी कुश्ती में अशोक केशरी व धर्मेंद्र तथा बड़ी कुश्ती में दीना पहलवान विजेता बने। कुश्ती के समापन पर मुख्य अतिथि बसंत यादव ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। मंच संचालन केशव प्रसाद राय व सुशील कुमार राय ने किया। वहीं कुश्ती के निर्णायक के रूप में राम बदन राय ने अपनी भूमिका निभाई।
उक्त मौके पर कृपा शंकर राय, सुरेंद्र नाथ राय, आनंद राय, अभय नारायण राय, महंत राय, श्रीधर राय, महेश राय, ग्राम प्रधान राकेश राय आदि लोग मौजूद रहे।