दिलदारनगर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक हृदयविदारक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रविशंकर कुशवाहा (30), उनकी पत्नी सरोज (25) और सात माह का मासूम पुत्र अंकुश शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविशंकर कुशवाहा अपनी पत्नी और बेटे को मायके से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पहुंचे, अचानक तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी, जिससे तीनों झुलस गए और बाइक से गिर पड़े। यह देख पास की एक दुकान पर मौजूद स्कूली छात्रा ने चीख-पुकार मचाई, जिससे ग्रामीण मौके पर जुट गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। महिलाओं का करुण क्रंदन से माहौल और भी गमगीन हो गया। रविशंकर की पत्नी सरोज अपने मायके सरहुला गई हुई थी, जहां उसकी छोटी बहन का जन्मदिन था। रविशंकर उन्हें और बेटे को लेने गए थे, लेकिन किसे पता था कि घर लौटने से पहले ही ऐसा हादसा हो जाएगा।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार और थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।