जमानियां (गाजीपुर)। किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री की तिथि बढ़ा दी गई है।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने गुरुवार की दोपहर बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य, जो 31 दिसम्बर 2024 तक होना था, उसकी तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 तक कर दिया गया है। साथ ही किसानों की सुविधा हेतु प्रत्येक ग्राम में रोस्टर बनाकर संबंधित लेखपालों को भेजा जा रहा है। इसी क्रम में अगर क्षेत्र के सम्मानित किसान चाहें तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होंने सभी किसानों से अपील किया है कि जल्द से जल्द फॉर्मर रजिस्ट्री करा लें। जिससे कि पी०एम० किसान सम्मान निधि, कृषि ऋण तथा के०सी०सी० इत्यादि योजनाओं में सरकार के मंशा के अनुरूप लाभान्वित हो सकें।