दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जबुरना ग्राम सभा के केशरूवा बिंद बस्ती में गुरुवार की दोपहर उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति व अवर अभियंता सुरेश सिंह टीम के साथ केशरूवा पहुंचे। बस्ती में विद्युत विभाग की टीम पहुंच कर कनेक्शन का कागजात मांगने लगे और लोगों से ओटीएस योजना के तहत बकाया जमा करने के लिए कहने लगे।
जब गांव की महिलाओं ने बताया कि हमें फ्री में बिजली मिलता है तो बिल क्यों देंगे। इस पर विद्युत विभाग के कर्मी ने अधिकारी के निर्देश पर ट्रांसफार्मर से बस्ती की लाइन को काट दिया। इससे महिलाएं आक्रोशित हो गई और हाथों में ईंट पत्थर व लाठी डंडा लेकर उतर कर ईंट चलाने लगी और उपखंड अधिकारी के वाहन के आगे लकड़ी का बोटा रख कर गाड़ी को घेर लिया।
महिलाओं के उग्र तेवर देख उपखंड अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना थाना को दी। थाना से उप निरीक्षक हरिमाधव पांडेय दल बल के साथ केशरूवा पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं से वार्ता कर शांत कराने में जुट गए। लेकिन आक्रोशित महिलाएं बस्ती का लाइन जोड़ने की जिद्द पर अड़ी रही। मौके की नजाकत को देखते हुए विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ने ट्रांसफार्मर से पुनः बस्ती के लाइन को जुड़वाया तब महिलाएं शांत हुई। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम पुलिस के साथ को गांव से बाहर निकली।
उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति ने शाम 6 बजे बताया कि वर्ष 2018 में बस्ती के 76 लोगों ने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन लिया था इसके बाद से बिजली बिल जमा नहीं किया।