अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

जमानियां (गाजीपुर)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर स्थानीय क्षेत्र विभिन्न गंगा घाटों, नहरों व तालाबों पर गुरुवार की शाम व्रती महिलाओं के साथ साथ आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

चक्काबांध गंगा घाट स्थित पंप कैनाल के पूर्वी छोर पर जिलाधिकारी द्वारा छठ पूजा प्रतिबंधित किए जाने के कारण पश्चिमी छोर पर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों की काफी भीड़ जुटी रही। क्षेत्र के बड़ेसर, बलुआ घाट व हरपुर घाट पर भी छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अभिषेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण, चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी गंगा घाट के चारों तरफ भ्रमण करते रहे। वहीं गंगा नदी में नावों पर सवार गोताखोर भ्रमशील रहे। छठ पूजा को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा विशेष साफ सफाई कराया गया।

डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं अपने हाथों में नारियल, फल व प्रसाद से भरे सूप लेकर गंगा नदी के किनारे पानी में घंटों खड़ी रहीं। शाम 5 बज कर 11 मिनट पर सूर्यास्त होते ही व्रती महिलाओं के परिजनों ने अर्घ्य देकर सूर्योपासना के पहले दिन का पूजन संपन्न किया। इसके बाद व्रती महिलाएं शुक्रवार की सुबह फिर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की प्रतिक्षा में अपने परिजनों के साथ घर लौट गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *