जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम शहरी आवास का 9 वर्षों से बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता गोपीचंद की मौजूदगी में एक बार फिर शुक्रवार की दोपहर बिजली काट दिया। यह देख आवास में रहने वाली महिलाएं हंगामा करने लगीं। हंगामा होते देख अधिशासी अभियंता ने महिलाओं से वार्ता कर उन्हें बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए समझाया।
जानकारी के मुताबिक कांशीराम शहरी आवास में करीब 170 परिवार रहता है। वर्ष 2017 से ही करीब 150 लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया है, तब से लेकर आज तक किसी ने भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। विभाग द्वारा कई बार बकाएदारों को नोटिस भी भेजा गया लेकिन किसी ने भी नोटिस नहीं लिया। औसतन प्रत्येक उपभोक्ता के ऊपर 20 से 30 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसे लेकर शुक्रवार की दोपहर विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता के साथ विभागीय टीम ने आवास पहुंच कर बिजली काट दी। यह देख महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
आवास में रहने वाले लोगों ने कहा कि हमें आवास निःशुल्क मिला है तो बिजली बिल भी सरकार ही देगी। अधिशाषी अभियंता ने हंगामा कर रही महिलाओं से वार्ता किया और कहा कि बकाया बिजली के भुगतान के अधिभार में छूट दिया जा रहा है। जिसका लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें। इसके बाद आवास की बिजली जोड़ी जायेगी।