जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर पुलिया के पास एनएच 24 सड़क पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासिनी 38 वर्षीया रिंकू देवी पत्नी जयप्रकाश शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मायके हेतिमपुर जमानियां में आई हुई थी। जिसके क्रम में शुक्रवार की शाम वह बड़ेसर गंगा घाट पर कुछ रस्म पूरी होने के बाद पैदल ही वापस अपने मायके हेतिमपुर लौट रही थी तभी एनएच 24 स्थित हेतिमपुर पुलिया के पास अज्ञात मोटरसाइकिल चालक उसे जोरदार टक्कर मार कर भाग निकला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह देख मौजूद लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।