जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर हमीदपुर ग्राम प्रधान सहित अन्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान अलगू बिंद, सरजू बिंद व कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि बीते 29 दिसंबर की शाम अपने पति से झगड़ा होने के बाद गांव के बाहर जा रही थी। तभी करीब 7 बजे हमीदपुर ग्राम प्रधान अलगू बिंद अपने साथी सरजू बिंद व कृष्ण के साथ बाइक से आ रहे थे। मुझे देख वह रुक गए और जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर गंगा पुल की तरफ ले गए और सुनसान देख मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह वहां से भागी और कोतवाली गई। लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोतवाली जाने पर ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने मेरे पति व मुझे जान से मारने की धमकी दिए।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।