जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बघरी गांव में शुक्रवार की दोपहर एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि बघरी गांव निवासिनी सविता देवी और उसके पति पंकज पासवान के बीच प्रायः आपसी विवाद हुआ करता था और शुक्रवार की सुबह भी उन दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसे लेकर सविता की सास सोमारी देवी ने कोतवाली में पहुँच कर इसकी जानकारी पुलिस को दी और घर चली आयी। घर वापस लौटी तो देखा कि घर में करकट में लगे बांस में दुपट्टे से फंदा लगाकर सविता ने आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना कोतवाली में दी गई।
सूचना पाकर पहुंचे उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने शव को नीचे उतरवा कर पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने सविता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के सास, ससुर और पति को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आयी और घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव की रहने वाली मृतक सविता की शादी करीब दो वर्ष पूर्व जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बघरी गांव निवासी पंकज पासवान के साथ हुई थी। सविता ने आत्महत्या कर अपने पीछे डेढ़ वर्ष का पुत्र अभिनंदन को छोड़ गई। पति पंकज मजदूरी करता है।
उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मायके पक्ष को घटना की सूचना दे दी गई है।