जमानियां (गाजीपुर)। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे जमानियां स्टेशन क्षेत्र के करजही गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गयी।
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार के वार्ड नं 5 पटखौलीया मुहल्ला निवासी मोती बिंद काली मंदिर से आगे करजही गांव के पास करीब 2 बीघा खेत में गेहूं की फसल लगाए थे। अचानक दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से उनके खेत में आग गयी। फसल में आग लगने की खबर मिलते ही लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े। यह देख करजही ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी। जब तक लोग खेत पर पहुँचते तब तक करीब 5 बिस्वा फसल जल कर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी व लाठी डंडों से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि लेखपाल को दो बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और फसल में आग कैसे लगी किसी को कुछ मालूम नहीं है।