ट्रेन से कट कर पश्चिम बंगाल के युवक की हुई मौत

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पश्चिम बंगाल के 36 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर दिलदारनगर जीआरपी चौकी चली गयी।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज रामबाग से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन नं 12334 विभूति एक्सप्रेस सोमवार की शाम 7 बज कर 40 मिनट पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर पहुँची और दो मिनट रुकने के बाद खुल कर जाने लगी। इसी दौरान एक युवक चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर रेल पटरी के अंदर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृत युवक का एक हांथ कटने के साथ ही सिर धड़ से अलग हो गया। ट्रेन जाने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पर पहुँचे स्टेशन के आरपीएफ स्टाफ व कर्मचारियों ने शव को रेल पटरी से हटवाया और घटना की जानकारी दिलदारनगर जीआरपी को दी। कुछ देर बाद पहुँची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए उसके जेब की तलाशी ली। जहां जेब से मिले निर्वाचन कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जनपद स्थित गंगारामपुर विधानसभा क्षेत्र के सहनाली नन्दनपुर गांव निवासी 36 वर्षीय चंदन हासदा पुत्र कांदुरा हासदा के रूप में हुई। मृतक की पहचान होने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि मृतक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहले फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर घायल हुआ था। इसके बाद जब विभूति एक्सप्रेस आयी तो उसमें चढ़ने के दौरान यह हादसा हो गया और इस बार उसकी जान चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *