जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बब्बनपुर मौजा में पुनः महात्मा बुद्ध की प्रतिमा रखने की मांग को लेकर सम्राट अशोक क्लब के महासचिव व पूर्व सभासद वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को एसडीएम भारत भार्गव को एक पत्रक सौंपा।
पत्रक के माध्यम से उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह पूर्व हुए विवाद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बब्बनपुर मौजा के अराजी नं 3 में रखे गए महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को गलत ढंग से उठाकर कोतवाली ले गयी। और आज तक महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को वहां प्रशासन द्वारा नहीं रखवाया गया। जिसे लेकर कुशवाहा मौर्य परिवार कल्याण महासंघ द्वारा 1 नवंबर वर्ष 2021 को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित था। लेकिन एसडीएम भारत भार्गव द्वारा 1 माह में प्रतिमा रखवाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आज तक प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया। कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रतिमा स्थापित नहीं कराया गया तो आगामी 15 मार्च को तहसील परिसर में वह आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।