जेल से रिहा होने पर हुआ जोरदार स्वागत

जमानियां (गाजीपुर)। बीते 28 दिनों से जेल में बंद श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष व मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता के रिहा होने के बाद नगर आगमन पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गोकशों की मदद के आरोप में गैंगस्टर एक्ट में जेल गए श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद जमानियां के मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता 28 दिन बाद मंगलवार को जमानत पर छूट कर बाहर आए। बुद्धवार को कस्बा नगर में पहुँचने पर इनका नगरवासियों ने फूल माला पहनाकर जगह जगह जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पूर्व कोतवाल वंदना सिंह द्वारा श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता को गोकशों की मदद के आरोप में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया था। जिसे लेकर बीते 25 जनवरी को जयप्रकाश गुप्ता गैंगस्टर कोर्ट में हाजिर हुए। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फोटो परिचय : लोगों का अभिवादन करते जयप्रकाश गुप्ता

जेल से छूटने के बाद बुद्धवार को जयप्रकाश गुप्ता सबसे पहले हरपुर स्थित परशुराम मंदिर पहुंच कर मंदिर में मत्था टेका। जहां समर्थकों व नगरवासियों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद वहां से पैदल ही पांडेय मोड़, ब्लाक तिराहा, चौधरी मुहल्ला होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान नगरवासियों ने भी जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत जयप्रकाश गुप्ता ने कहा की जनता की समस्याओं को लेकर वह चुप नहीं बैठेंगे। सियासी पकड़ वाली कोतवाल वंदना सिंह को आखिरकार जमानियां से हटना पड़ा। मुझे गोकशों के संरक्षण में कोतवाल ने फर्जी ढंग से मुकदमा लिख जेल भेज दिया फिर गैंगेस्टर लगा दिया। लेकिन मैं इससे डरा नहीं हूँ। बल्कि सत्य के रास्ते पर चला हूँ। जिसमें सत्य की ही जीत होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। मेरे बाहर आने से विरोधी की घबरा गए हैं।

उक्त स्वागत यात्रा में विशाल वर्मा, राजू यादव, प्रतीक गुप्ता, रामानंद गुप्ता, अमजद खां, अनिल गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, मिल्लू खां, मनोज रौनियार, सोनल वर्मा, गब्बर गुप्ता, गोपाल वर्मा, दिनेश प्रधान सहित नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *