जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के वार्ड नं 22 के सभासद रजनीकांत उपाध्याय ने अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता को पत्रक सौंपा है।
पत्रक के माध्यम से वार्ड सभासद रजनीकांत उपाध्याय ने मांग किया कि स्टेशन बाजार के वार्ड नं 22 में मदनपुरा रोड से बरुईन मोड़ तक पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण कराई जाए जिससे वार्डवासियों की पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जा सके। वहीं भीम राम के घर से महावीर जायसवाल के घर तक सीसी रोड एवं नाली तथा रंजीत खरवार के घर से मनोज सिंह के घर तक रोड का मरम्मत व नाली का निर्माण कार्य कराया जाये। जिससे वार्डवासियों को सहूलियत मिल सके।
इस संबंध में अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि मांग पत्र पर विचार करके शीघ्र ही विकास कार्यो को कराया जाएगा।