जमानियां (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा जारी किए गए वांछित 29 इनामिया बदमाशों की सूची के क्रम में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को फिर एक 25 हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।
उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने रविवार की शाम 4 बजे बताया कि मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपए का इनामिया वांछित अभियुक्त 25 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी- तेहरा चौरस्ता थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार को स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के खरगशीपुर उर्फ नई बाजार के पास से शनिवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।