जमानियां(गाजीपुर)। विधानसभा 379 जमानियां के प्राथमिक विद्यालय नरियांव में मंगलवार को मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बिना प्रलोभन के भय मुक्त व निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 व सी विजिल एप के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी गई। बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत या जानकारी इस पर की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
उक्त मौके पर बीईओ सुरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान सच्चिदानंद पासवान उर्फ गुड्डू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।