विशाल वर्मा चुने गए जमानियां व्यापार मंडल के अध्यक्ष

जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार शाम 6 बजे व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नव-निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय बाजार के व्यापारियों ने भाग लिया।

बैठक में व्यापारियों के हितों, संगठन की मजबूती और व्यापार को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। सभी उपस्थित व्यापारियों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान नगर व्यापार मंडल संगठन के नए पदाधिकारियों के चुनाव भी संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के तहत स्थानीय व्यापारियों व दुकानदारों ने विशाल वर्मा पुत्र स्व. कैलाश वर्मा को अध्यक्ष बनाया। वहीं सोनल वर्मा को उपाध्यक्ष, सलीम अहमद को महामंत्री, आरिफ मंसूरी को कोषाध्यक्ष व जगदीश वर्मा को संरक्षक चुना गया।

इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों में प्रमुख रूप से अनिल कुमार गुप्ता, संजय जायसवाल, फैजान सिद्दीकी, लक्ष्मण वर्मा, दिलीप वर्मा, अमित तिवारी, ज्ञानचंद्र वर्मा, शंकर वर्मा, राजू यादव, आदित्य जायसवाल, अभय शंकर सोनी, जयदीप राय, मनोज गुप्ता, सुनील निगम, मनीष वर्मा, अनूप वर्मा, अनुपम वर्मा, सचिन वर्मा, इरफान, सोनू, ददन गुप्ता, राजेश वर्मा, जय प्रकाश शर्मा, रामचंद्र राम, ब्रह्मदेव आर्य, शाहिद, सुनील गुप्ता, सूर्य कुंवर, परमानंद, अवधेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *