उपचुनाव में विनोद यादव तियरी के ग्राम प्रधान निर्वाचित

जमानियां (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत तियरी में हुए ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के बाद गुरुवार को हुए मतगणना में विनोद यादव 180 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत रिक्त ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के क्रम में बीते 6 अगस्त को ग्राम पंचायत तियरी में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ था। जिसकी मतगणना गुरुवार की सुबह 8 बजे से स्थानीय खंड विकास परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ।

ग्राम प्रधान पद के कुल 6 प्रत्याशियों में से विनोद यादव को कुल 677 मत, तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश वर्मा को 497 मत प्राप्त हुआ। इसके साथ ही कपिलमुनि को 293, चंद्रशेखर को 158, रिंकू को 280, विद्या यादव को मात्र 5 मत मिला। इस प्रकार से विनोद यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश वर्मा को 180 मतों से पराजित कर तियरी के ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए।

मतगणना के दौरान कुल 1954 मतों की गणना हुई जिसमें 44 मत अवैध पाए गए। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद यादव को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद समर्थकों ने तियरी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद यादव को फूलमाला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *