जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी रजत सिंह का बिहार लोक सेवा आयोग के तहत सासाराम के इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। इनके चयन से परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि गंधुतालुका क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी स्व. शिवपूजन सिंह के पुत्र रजत सिंह ने हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कालेज से की। साथ ही उन्होंने कला वर्ग से स्नातक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर व परा स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से तथा बीएड मेरठ यूनिवर्सिटी से की। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं में जुट गये। जिसके क्रम में बिहार लोक सेवा आयोग के तहत सासाराम के इंटर कालेज में इनका चयन प्रवक्ता पद पर हुआ है। रजत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कलावती देवी व बड़े भाई पवन सिंह तथा अपने गुरुजनों को दिया है।