जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में ग्राम सभा की बंजर जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये जाने के खिलाफ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर बंजर भूमि को कब्जा मुक्त किये जाने की मांग की है।
मुहम्मदपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि अराजी संख्या 643 ग्राम सभा की बंजर जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने बीते 21-22 नवंबर 2023 की रात अवैध तरीके से कब्जा करने की नीयत से करकट तथा नाद आदि रख दिया है। जिसकी सूचना मिलते ही उसे फोन करके बंजर जमीन से अपना कब्जा व अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने हमें देख लेने की धमकी देते हुए कब्जा व अतिक्रमण हटाने से इनकार कर दिया।
इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को दिया गया। इस संबंध में बीते 25 नवंबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया गया। लेकिन आज तक उक्त बंजर जमीन से कब्जाधारी व्यक्ति का नाद व करकट नहीं हटवाया गया। जिससे कब्जाधारी व्यक्ति का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिसे देख गांव की अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की नीयत से आस-पास के लोगों की निगाहें बनी हुई है।
शिकायती पत्र देकर मांग किया कि उक्त बंजर की जमीन को यथा शीघ्र खाली कराते हुए इसे जनहित में प्रयोग कराई जाये।