जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कुसी गांव में तैनात लेखपाल रमेश सोनकर का एक महिला से रुपये लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों की जांच के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
तहसील क्षेत्र के कुसी गांव में तैनात लेखपाल रमेश सोनकर, इससे पूर्व सैदपुर तहसील के बरहपुर गांव के लेखपाल के पद पर तैनात था। बीते 7 दिसंबर वर्ष 2021 को बुद्धवार की शाम एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने लेखपाल को जेल भेज दिया था।
दो वर्ष बाद पुनः बहाल होने पर लेखपाल को स्थानीय तहसील में तैनाती हुई। इसके बाद कार्य क्षेत्र के लिए कुसी गांव मिला। जहां लेखपाल का एक महिला से घुस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
इस संबंध में तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया की कुसी गांव के लेखपाल रमेश सोनकर द्वारा महिला से पैसा लेते हुए वीडियों सोशल मीडिया के माध्यम से मिला। जांच में घटना सही पाया गया और उस लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है, ऐसा कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।