जमानियां (गाजीपुर)। एक तरफ योगी सरकार जहां महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ जमानियां कोतवाली पुलिस ठीक इसके विपरीत चलते हुए नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आये जिसमें घटना घटित होने के कुछ दिन बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया।
ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव से है, जहां गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, मण्डल वाराणसी को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने जमानियां कोतवाल महेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 1 नवंबर की शाम 7 बजे वह अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान गाँव के ही कुछ दबंग लोग पुरानी बातों को लेकर भद्दी बोलबाजी करने लगे। जब इसकी शिकायत उनके घर वालों से की गई तो उसी रात ये लोग गोलबन्द होकर शराब के नशे में धुत मेरे घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे और बोले कि थाने जाओगे तो मेरा कुछ नहीं होगा और घर का सारा दीया बुझा दूंगा, तुम्हारा एक बेटा है उसको जान से मार दूंगा।
जब इसकी शिकायत कोतवाल महेंद्र सिंह से की गई तो उन्होंने उल्टा मेरे भाई के विरुद्ध ही 151,107,116 धारा में पाबन्द कर दिया और धमकाने लगे कि हर बात का फैसला पुलिस ही करेगी? भाग जाओ थाने से नहीं तो मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा। दबाव बनाने लगे कि जाकर विपक्षीयों से समझौता कर लो।
पीड़िता ने बताया कि इसी प्रकार से पूर्व में भी 15 जनवरी व 24 अगस्त 2023 को इन्ही विपक्षीयों द्वारा इसी प्रकार की घटना घटित की गई थी। लेकिन विपक्षी दबंग व धन-बल के आधार पर थाना प्रभारी को प्रभाव में लेकर हम वादिनी को डांट-फटकार लगाकर भगा देते है। पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त प्रकरण में विपक्षियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दें कि बीते 6 नवंबर को जमानियां स्टेशन क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर डाल कर अश्लील शब्द लिखने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी। लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तब पीड़िता के परिजन ने इसकी शिकायत सीओ जमानियां से की। जहां शिकायत के 3 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने सीओ के निर्देश पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसी तरह बीते 17/18 अगस्त 2023 की देर रात 2 बजे स्टेशन बाजार के एनएच 24 मदनपुरा रोड पर खड़ी अरविंद कुमार साहू की स्कार्पियो को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने के करीब 10 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस संबंध में कोतवाल सहित उच्चाधिकारियों के सीयूजी नं पर सम्पर्क किया गया तो किसी का फोन नहीं उठा।