जमानियां (गाजीपुर)। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए महर्षि यमदग्नि की तपोस्थली व भगवान परशुराम की जन्मस्थली बलुआ घाट से मंगलवार की रात मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वावधान में उत्तर वाहिनी गंगा का पवित्र जल अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
इससे पूर्व नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने पवित्र गंगा जल लेकर जा रहे 11 श्रीराम भक्तों को तिलक लगाया और भगवा धर्म ध्वजा दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इस दौरान जय श्री राम व परशुराम भगवान की जय का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण कर गंगाजल के साथ सभी भक्त रवाना हुए।
समिति के अध्यक्ष कमल चंद बाबा ने बताया कि तीन कलश में उत्तर वाहिनी गंगाजल लेकर 11 भक्त अयोध्या जा रहे हैं। इस पवित्र गंगाजल का प्रयोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में किया जाएगा।
चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली जमानियां से प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के लिए उत्तर वाहिनी गंगा का जल पहुँचना और इसका प्रयोग प्राण प्रतिष्ठा में किया जाना हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।
गंगाजल लेकर अयोध्या जाने वाले भक्तों में समिति के अध्यक्ष कमलचन्द्र बाबा, रामा पान्डे, प्रेम कान्त वर्मा, साहब चौधरी, सत्यम शर्मा, विशाल शर्मा, कुलदीप चौधरी,राजू चौधरी, विकास गुप्ता, हिंमाशु चौधरी, मनीष पटवा शामिल रहे।
उक्त मौके पर सतीश वर्मा, दिलीप वर्मा, लाला जायसवाल, पप्पू चौधरी, विवेकानंद वर्मा, शशि शेखर उपाध्याय, गोविंद चौबे, सोनू जायसवाल, सोनल वर्मा, विक्कू चौरसिया, संदीप गुप्ता , सोनू वर्मा, रिंकू चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।