जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मतसा गांव में मनबढ़ युवकों द्वारा एक युवक को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मतसा गांव निवासी संदीप गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता ने गुरुवार की सुबह कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते बुद्धवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही राहुल यादव, रोशन यादव पुत्र शिवमोहन यादव तथा शिवम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव किसी बात को लेकर मुझे जान से मारने की धमकी दिए और गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे गांव में ही रोक कर मुझे गंदी गाली देते हुए लोहे का फाइटर और कड़ा से मारने पीटने लगे। जिससे हमारा सिर और कान फट गया और हम बेहोश हो गए। यह देख तीनों मौके से भाग निकले।
आरोप लगाते हुए कहा कि ये मनबढ़ किस्म के हैं और आये दिन महिलाओं को बोली बोलते हैं और कहते हैं कि थाना पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस संबंध में कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने दोपहर 2 बजे बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।