जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के दाउदपुर गांव के सामने एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा रास्ते से हटने की बात को लेकर ऑटो में बैठे पति पत्नी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।
धुस्का गांव निवासी नितेश सिंह ने गुरुवार को स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 6 मई कि शाम वह अपनी पत्नी ममता कुमारी को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए ऑटो से जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब सवा सात बजे दाउदपुर गांव निवासी लाला पुत्र विरेन्द्र राम, विकाश राम पुत्र विरेन्द्र राम तथा विरेन्द्र राम पुत्र बाढू राम गांव के सामने सड़क पर शादी का रश्म अदा कर रहे थे।
यह देख मैंने रास्ते से हटने के लिए कहा। इतने में वह आग बबूला होकर गन्दी- गन्दी गाली देते हुए कालर पकड़ कर मुझे ऑटो से निचे खीचकर मारने पीटने लगे। मुझको पीटते देख आटो में बैठी मेरी पत्नी ममता कुमारी मुझे बचाने आयी तो उन्होंने ‘मेरे पत्नी को भी मारने पीटने लगे तथा मेरी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए कपड़ा फाड़़ दिये और जान से मारने की धमकी दिए।
मार पीट के दौरान मेरे गले का लाकेट, मेरी पत्नी का गले का चैन व मोबाइल तथा कुछ रुपया गुम हो गया। हम पति पत्नी को पिटते देख आस- पास के राहगीरो ने बीच बचाव किये तब हमारी जान बच सकी। इसे लेकर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।