जमानियां (गाजीपुर)। दरौली रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म की रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
बताया जा रहा है कि दरौली रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के किलोमीटर संख्या 704/14 के पास 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला रेल लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। स्टेशन की सूचना पर पहुंची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष ओझा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।