जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बाईपास रेल फाटक के पास स्थित हनुमान मंदिर को अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात निशाना बनाया है। जहां दान पेटी के ताला को तोड़कर उसमें रखे रुपये पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह करजही गांव के लोग सुबह शाम हनुमान मंदिर में पूजा करने जाते हैं। मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे आस पास के लोग मंदिर में पूजा करने गए, तो देखा कि मंदिर के दान पेटी का ताला टूटा हुआ पड़ा था। दान पेटी में देखा तो उसमें से दान दिया हुआ सारा रुपया चोरी हो चुका था। बताया जा रहा है कि दान पेटी में करीब दो से ढाई हजार रुपया रखा हुआ था। हनुमान मंदिर में चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं सहित लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि इस घटना को लेकर किसी ने पुलिस को कोई सूचना या तहरीर नहीं दी है।