जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरगंज के पंचायत भवन का ताला तोड़कर बुद्धवार की देर रात साढ़े 12 बजे कुछ अज्ञात चोरों ने एक इन्वर्टर व दो बैट्री की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत भवन के बगल में बने सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर गुरुवार की तड़के सुबह शौचालय खोलने गयी तो देखा कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है। यह देख उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मुझे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचा तो देखा कि पंचायत भवन का इन्वर्टर व दो बैट्री चोरी हो चुका था। यह पूरी घटना पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। जिसके आधार पर मैंने व ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।